पीलीभीत। इन दिनों किसानों को खेतों में लगी धान व गन्ने की फसलों को खाद की सख्त जरुरत है। खाद लगने से फसलों की बढ़वार होगी। समितियों में यूरिया खाद नहीं होने से किसान फसलों में खाद नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में किसानों की फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही है। पहले ही कोरोना काल में किसानों की फसलो में उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ा है। अब धान की सीजन के समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों के सामने काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।किसानों का कहना की इस वक्त धान की फसल के लिए यूरिया
खाद की अधिक जरूरत है लेकिन समितियों पर यूरिया नहीं है और किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर फसल में समय से खाद नहीं डाली गई तो उनकी धान के फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है । दुकानों पर किसान यूरिया की खरीदने के लिए जा रहे हैं तो व्यापारी उन्हें खाद के साथ जिंकलेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसे में किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वीके यादव की खास रिपोर्ट पीलीभीत