पीलीभीत: पूरनपुर संकुल रघुनाथपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के नोडल शिक्षक संकुल ऋषि कुमार सक्सेना ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के शतप्रतिशत नवीन नामांकन, प्रेरणा पोर्टल पर नवप्रवेशित छात्रों के रजिस्ट्रेशन, किचिन गार्डन व बिटिया की बगिया को पूर्ण विकसित कर उसकी सुरक्षा व सरंक्षण का इंतजाम करना, यू-डाइस प्रपत्र, नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन विषयक जानकारी, डीबीटी पर नामांकित बच्चों की डाटा पूर्ण करने पर चर्चा, कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों पर अधिक प्रयास करने की आवश्यकता, टीएलएम एवं अन्य कई बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। संगोष्ठी में कई शिक्षकों ने अपने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में एआरपी कपिल गुप्ता, संकुल प्रभारी ऋषि कुमार सक्सेना, ब्रजेश शुक्ला, मो0 नूर, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, अवधेश कुमार, कपिल पांडेय, राधाकृष्ण कुशवाहा, जगदीप सिंह, रामसेवक, गायत्री देवी, पूनम सिंह, वंदना यादव, उमाशंकर, पारुल गुप्ता, शशि प्रभा, शालिनी, शिवांगी, शेखर दीक्षित, इसहाक अहमद, पुनीत वर्मा, विपिन आर्य, दुर्गालाल सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा