पीलीभीत,रामगोपाल कुशवाहा : पूरनपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत भगवन्तापुर में मासिक बैठक का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मझारा ता महाराजपुर में किया गया । एआरपी कपिल गुप्ता तथा नोडल शिक्षक सूर्य प्रकाश गंगवार द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके इसकी शुरुआत की गयी ।
शनिवार को आयोजित बैठक में संकुल शिक्षक पवन कुमार द्वारा विद्यालय में लक्ष्य के सापेक्ष नवीन नामाकंन पर चर्चा एवं समीक्षा किया गया । इन्होने सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु बल दिया जिससे लक्ष्य को पूरा किया जा सके । संकुल शिक्षक केशव द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर नवीन बच्चों के रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गयी । संकुल शिक्षक बुधराम एवं आदेश शर्मा द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत मिशन पर चर्चा किया गया।
नोडल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की स्थिति,पुरातन छात्रों के नाम विद्यालय डैशबोर्ड पर अंकन एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया गया । कार्यक्रम में एआरपी कपिल गुप्ता द्वारा बाल वाटिका ,स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर चर्चा की गयी । सभी शिक्षकों द्वारा टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।
मासिक बैठक में मुकेश बाबू ,शुभम शुक्ला,अर्जुन गंगवार,पूरनलाल,दीपक,मयंक,अनुज शर्मा,सविता,गुलजार अहमद,अरुण कुमार,दीपक रावत,प्रदीप,अमित ,संतोष,किशनलाल,सचिन ,रामपाल यादव ,निधि दिवाकर,शालिनी शर्मा शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नोडल शिक्षक संकुल सूर्यप्रकाश गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अल्ताफ हुसैन द्वारा बहुत ही रोचक और प्रभावी ढंग से किया गया।