पूरनपुर। बंडा हाईवे पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया।चालक व परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।मजदूरों ने ट्रक से गन्ना उतारकर बमुश्किल सीधा किया।इसको लेकर भारी भीड जुट गई।
गन्ने का सीजन चल रहा है।क्षेत्र में कई चीनी मीलों के गन्ना क्रय केन्द्र संचालित हैं।इन दिनो ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।गन्ना क्रय केंद्रों से मानक से अधिक गन्ना भरकर वाहन दौड़ रहे हैं।शुक्रवार को गन्ने से भरा ट्रक पूरनपुर बंडा हाईवे पर अचानक पलट गया।इसको लेकर खलबली मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। चालक परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।मजदूरों को लगाकर गन्ना उतारा गया।उसके बाद जेसीबी से बमुश्किल ट्रक को सीधा किया गया।इसको लेकर आंशिक रूप से आवागमन भी बाधित रहा।बता दें कि इन दिनों क्षमता से अधिक गन्ना भर ओवरलोड बाहन दौड रहे हैं।इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।