राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार संदीप सिंह के प्रथम आगमन पर बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र/अभिभावक/शिक्षक/एस0एम0सी अध्यक्ष/ग्राम प्रधान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। राज्यमंत्री जी, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राज्यमंत्री शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कम्पोजिट विद्यालय बरहा, कैंच व कुंवरपुर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मंत्री अवगत कराया गया कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 19 पैरामीटरर्स में से जनपद में 16 पैरामीटरर्स पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है शेष 03 पैरामीटरर्स में कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा डीबीटी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि छात्रवृत्ति आवेदन में हमारा जनपद प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने मंत्री अवगत कराया गया कि सुपर 100 टीचर्स के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा विद्यालयों में बिटिया के बगिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आ अब लौट चलें नवाचार कार्यक्रम के तहत पुरातन छात्रों के माध्यम से अपने अपने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा हेतु जिम्मेदारी अभिभावकों की होती है और निम्न वर्ग अभिभावक के बच्चों की शिक्षा के सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व परिषदीय विद्यालयों में नामाकंन की संख्या 01 लाख थी वर्ष 2017 से अब तक आज परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की सख्या 01 करोड 92 लाख बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार व अध्यापकों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पारदर्शी पठन पाठन व्यवस्था बनाने का कार्य किया जा रहा हे। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान पठन पाठन के कार्य अध्यापकों द्वारा रूचि ली जा रही है हर विद्यालय में लाइब्रेरी व्यवस्था बनाई गई है। शिक्षा के प्रति बच्चों का लगाव बनाया जाये तो बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के पास अपनी एक अलग कला होती जिसको निखारने का कार्य अध्यापकों का है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत संकल्प के कार्य में सभी का सहयोग से जन आन्दोलन अभियान के तहत जोडा जाये जिससे कि निपुण भारत संकल्प लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से धनराशि सभी बच्चों के अभिभावकों के खाते में पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्हांेने कहा कि कायाकल्प के कार्यो को अन्य जनपदों से बेहतर कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाये गॉव का भी कोई भी बच्चों शिक्षा से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के दौरान मा राज्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो छात्र/छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत कम्पोजिट विद्यालय चॉट फिरोजपुर, कैंच, न्यूरिया-2, बीसलपुर अखौली व चोखापुरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधानों को शाल ओढ़कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अत्याधिक नामांकन करने शिक्षकों का सम्मान विद्यालय बरहा, पिपरिया मण्डन, चॉट फिरोजपुर के प्रधानाचार्य व अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। आ अब लौट चलें के अन्तर्गत सहयोग करने वाले पुरातन छात्रों को में खेमपाल, मीना गंगवार, धर्मपाल व राम प्रताप को शाल ओढ़कार व प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री द्वारा गत दो वर्षाे में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच व बरहा की अध्यापिका गीता कुमारी को शाल ओढ़कार, प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को सोपान पत्रिका व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अध्यापकगण उपस्थित रहे।