पीलीभीत पूरनपुर।संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के 23 बच्चों ने प्रतियोगिता मैं अपने जौहर दिखाए।
घुंघचाई संकुल के अंतर्गत 27 विद्यालय उच्च प्राथमिक व परिषदीय हैं।जिसमें से अभयपुर माधोपुर,इटोरिया, नारायणपुर सहित कई स्कूलों के 23 बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई।जिसका शुभारंभ चौकी प्रभारी मंगल सिंह व समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान खो खो 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग,बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़,कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं शुरू हुई।जिनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि मंगल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से शरीर स्पूर्थी आती है।आज कल खेलकूद में भी रूचि रखने वाले अच्छे खिलाड़ी अपने भविष्य को संवार सकते हैं।इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकुल प्रभारी रवि कांत शुक्ला,अशीष अवस्थी, राजन मलिक,अनुपम शुक्ला,सर्वेश स्वर्णकार,जगदीश कुमार,आदित्य,प्रेम शंकर सिंह के अलावा कई स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
Related