पीलीभीत : उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 अनु-9 उ0प्र0 द्वारा जनपद हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में तकनीकी कुशलता बढ़ाने हेतु एक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण की यह योजना सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग द्वारा योजनान्तर्गत प्रशिक्षण चार माह की अवधि का प्रशिक्षण सत्र चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पुरूष अभ्यर्थियों के लिये प्लबर तथा महिलाओं के लिये ब्यूटी पार्लर टेªड में चयन उपरान्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों के चयन के सम्बन्ध मेें 30 प्रतिशत महिलाओं की एवं 04 प्रतिशत दिव्यांगजनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। जिसे हेतु आयु 18 से 45 के मध्य होना अनिवार्य है। इस हेतु शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, दिव्यांग प्रमाण पत्र, एक जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां ऑनलाइन आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदक जनपद का निवासी हो, आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 15.06.2022 है।