पीलीभीत :वार्षिकोत्सव ‘‘उमंग’’ कार्यक्रम में उपाधि महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरें द्वारा आज उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीलीभीत में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘‘उमंग’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बुकें व सील्ड प्रदान कर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उमंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री ज्ञान शर्मा, श्री विनीत भट्ट, डा0 अनुप कुमार, श्री अमित कुमार, राजू माली एवं पूर्व प्राचार्य श्री विनय गर्ग को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि उपाधि महाविद्यालय में अभी तक जो विषय नही है उन्हें कुलपति महोदय द्वारा समन्वय स्थापित कर महाविद्यालय में विषय को लाया जाये, जिससे की जनपद के छात्र/छात्राओं को बाहर के शहरों में पढ़ाई करने हेतु न जाना पडे़ और उन्हें जनपद के महाविद्यालय से ही उचित शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने विषय में अधिक से अधिक जानकारी/अपडेट रहना अति अवश्य है। जिलाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी को कोविड-19 संक्रमण वायरस के बचाव हेतु नियमित मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी आदि बचाव उपायों के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा उमंग 2021 के परिवार शिक्षकगण, प्राचार्य व छात्र/छात्राओं को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालय के प्राचार्याें को आॅन लाइन के माध्यम से जोड़ा गया और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। वार्षिकोत्सव उमंग कार्यक्रम मंे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अंग्रेज सिंह, पूर्व प्राचार्य श्री विनय गर्ग, अध्यक्ष श्री शिव ओम अग्रवाल, सचिव श्री मुरली मनोहर अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों व महाविद्यालय की छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत