पीलीभीत : अखण्डपाठ के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन

पीलीभीत : अमरैया कलां- पुरनपुर में अखण्डपाठ के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगणों ने पहुंचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
पूरनपुर नगर क्षेत्र के बमनपुरी मोहल्ले के नीतेश कुमार वर्मा द्वारा गांव के प्रसिद्ध व प्राचीन लाल बाबा आश्रम पर एक दिन पूर्व श्रीरामचरितमानस पाठ का पंडित सन्तोष शुक्ला ने मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया था। जिसके समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मन्दिर पहुंचकर भगवान विष्णु, श्रीराम दरबार एवं राधा-श्याम के दर्शन किए और खिचड़ी सहभोज में खिचडी के प्रसाद का आनन्द लिया। वहीं अखण्डपाठ के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला धर्म जागरण समन्वय अंशु गुप्ता ने पुजारी कन्हईदास, बाबा फूलचंद एवं रामू आचार्य को तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस ग्रंथ को भेंट किया। मन्दिर पर समय समय पर अखण्डपाठ होते रहते हैं जिनमें श्रीरामचरितमानस किताब की आवश्यकता की पूर्ति की। भण्डारे में मन्दिर कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार नन्द, कलीनगर सभासद अरविंद राठौर एवं राजीव राठौर, सुनील एवं वर्मा परिवार, धर्मपाल राजपूत, दयाराम राजपूत, हरिबाबू वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।