पीलीभीत :मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05 मार्च से 09 मार्च के मध्य विभिन्न विभागों द्वारा रोस्टर वार संचालित किया जायेगा। कार्यक्रमों के अन्तर्गत 05 मार्च को मेधावी छात्राओं का सम्मान व परीक्षा पर चर्चा का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अनुज मिश्रा की देखरेख में संचालित किया जायेगा। दिनांक 06 मार्च 2021 को 11 वी व 12 की अध्ययनरत छात्राऐं का कैरियर काउन्सलिंग सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा इवेन्ट ‘‘अनंता’’ के अन्तर्गत सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान, सम्मान प्राप्त करने वाली महिलायें, कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्रायें, आंगनबाडी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह संचालित करने वाली महिलायें को सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 09 मार्च को मिशन शक्ति कला प्रतियोगिता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लोगो का बड़ा स्कैच गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में तैयार व 10वीं व 12वी की अध्ययनरत छात्राएं प्रतिभाग करेगी।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत