पीलीभीत सूचना विभाग 10 सितम्बर 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं अध्यक्ष के निर्देश पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय बरहा में हाइजीन एवं स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ अनीता चौरसिया ने किशोरियों में होने वाले बदलाव, पोषण तथा शारीरिक क्षमता के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। सोसाइटी की आजीवन सदस्य डॉक्टर पूनम कटियार ने संक्रामक रोगों से बचाव के साथ साथ वर्तमान में फैल रहे डेंगू तथा वायरल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यपक ममता गंगवार ने रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार जताया कि उन्होंने विद्यालय में इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जिससे विद्यालय में अध्यनरत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को भविष्य में लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से विद्यालय की 51 छात्राओं को हाइजीन किट वितरित की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि कलीम अतहर,राकेश कुमार, हर्षल सिंहतथा विद्यालय के अध्यापक सन्तोष खरे, मीना कुमारी,विजेता,मनविंदर,किरण,विजयलक्ष्मी, गीता कुमारी, शेलेन्द्र, निधि,गुंजन, पवन जैसवार ने सहयोग किया।
जिला संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य