पीलीभीत : ग्राम सिरसा व सेमरखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान से संवंधित विषय पर गोष्ठी का आयोजन 26 नवंबर को किया गया जिसमें एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत के स्वीप नोडल अधिकारी इंतजार खान ने बताया कि वोटर लिस्ट का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अंतिम चरणों में है 30 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा जिन ग्राम वासियों के वोट नहीं बने हैं वह फार्म नं0-6 भरकर अपना वोट बनवा लें। गोष्ठी मे कुछ ग्राम वासियों ने बताया कि सर हमारे वोट अभी नहीं बने हैं और बीएलओ ने हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी प्रदान नहीं की है। इस अवसर पर ग्राम वासियों को फार्म नं0-6 उपलब्ध कराने के उपरांत ग्राम प्रधान लाल जीत को फार्म नं0-6 भरवाकर वोट बनवाने के आदेश दिये। ग्राम प्रधान ने सभी ग्राम वासियों से वोट बनवाने की अपील की इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विषय पर रैली निकालकर जगह जगह वोट बनवाने हेतु प्रेरित किया। रैली में ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।