पीलीभीत: संकुल संकुल स्तरीय कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

पीलीभीत: आज दिनांक 22:12 2020 को संकुल संकुल स्तरीय कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन कंपोजिट विद्यालय उगनपुर में किया गया ।कार्यशाला में एसआरजी टीम के साथी श्री वैभव जैसवार के द्वारा मिशन प्रेणना को विस्तार से समझाया और एसआरजी टीम के साथी श्री अमित पाठक के द्वारा शिक्षण योजना , आकलन पत्र आदि कैसे बनाई जाए और ये हमारे लिए हमारे बच्चों के लिए कितनी महत्वूर्ण है इस पर विस्तार से बताया गया श्री खेम पाल सिंह ARP के द्वारा आधारशिला ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह , ARP श्री प्रवीण शुक्ला के द्वारा ई पाठशाला SAT-2 , श्रीमती गुलनाज के द्वारा पुस्तकालय कॉर्नर एवं शिक्षण योजना, श्री दिलीप कुमार के द्वारा विद्यालय संसाधन विद्यालय को बेहतर कैसे बनाया जाए पर विस्तार से बताया गया । जिला समन्वयक श्री दीपक जयसवाल के द्वारा मिशन प्रेणना शिक्षक डायरी और वर्तमान में नवीन प्रकार जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उन पर प्रकाश डाला गया । खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा विद्यालय को बेहतर संचालन रखरखाव आदि के कैसे किया जाए इसके बारे में बताया गया। संगोष्ठी/ कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को किस प्रकार बेहतर कर सकें, विद्यालयों का संचालन विद्यालय में अपने स्टाफ साथ समन्वयक कैसे स्थापित करें विभाग की मंशा क्या है इसको लेकर विस्तार से बताया गया और सब को अपना मार्गदर्शन दिया गया बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा की गई और संचालन संकुल शिक्षक श्री शमशाद अहमद के द्वारा किया गया। इस मौके पर संकुल भिखारीपुर के संकुलशिक्षक श्री राजेश मिश्रा, श्री मो अकरम,श्री प्रदीप कुमार एवम संकुल भिकरीपुर के सभी शिक्षक , शिक्षामित्र और अनुदेश उपस्थित रहे।