पूरनपुर। सिरसा रोड पर नारायनपुर में आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दुकान ऐसी स्थान पर खोली जा रही है जहां चार धार्मिक आश्रम, स्कूल एवं मंदिर भी मौजूद हैं। यहां दुकान खोले जाने का भारी विरोध हो रहा है। गांव के लोगों ने आज इस मामले को लेकर विधायक बाबूराम पासवान को उनके कार्यालय में घेर लिया और दुकान हटवाने की मांग की। विधायक ने जिलाधिकारी को आबादी के बीच से दुकान हटाने को कहा। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी ने एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और संभावित विकल्प तलाशे। नई आबकारी नीति के तहत खोली गई शराब दुकानों को 1 अप्रैल से खोले जाने के लिए जहां प्रशासन तेज है वही आबादी के बीच खोली जा रही शराब दुकान का विरोध भी तेज हो गया है। सिरसा चौराहे से चंद कदम दूर सिरसा रोड पर नारायनपुर में आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा रही है जिसका ठेका हरदोई के एक व्यापारी को मिला है। व्यापारी के पूरनपुर के रिश्तेदार इस दुकान को खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। एक भाजपा नेता के यहां दुकान भी किराए पर ले ली गई और दुकान खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई। शराब दुकान के विरोध में स्थानीय लोगों के अलावा पास के वे धार्मिक आश्रम के लोग भी सामने आ गए हैं जो इस दुकान के आसपास हैं। दुकान के पास में ही रिंगना बाबा मंदिर है और ठीक सामने संत निरंकारी मिशन व सतपाल महाराज का आश्रम है।
चंद्र दूरी पर ही जय गुरुदेव बाबा का आश्रम और ब्रह्मकुमारी मिशन का मेडिटेशन सेंटर है। एक निजी व एक प्राइमरी स्कूल भी कुछ दूरी पर ही है ऐसे में ग्रामीण परेशान है और वे दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर मुहल्ले में मारपीट भी हो चुकी है और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर चुके हैं। आज ग्रामीणों ने एकत्र होकर विधायक बाबूराम पासवान से मुलाकात की ओर आबादी के बीच से दुकान हटवाने की मांग की। विधायक ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से वार्ता करके आबादी से दुकान हटवाने को कहा। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी ने एसडीएम अजीत प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित के साथ मौका मुआयना किया और अन्य विकल्पों पर वार्ता की। विधायक ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से वार्ता करके गलत स्थान पर खुल रही दुकान को निरस्त करने की बात भी कही। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। विधायक से मिलने वाले में सुंदरलाल नेताजी, सोनू प्रधान, अंकित, तेजराम पासवान, सतीश मिश्र, मनोज गुप्ता सोना सहित नरायनपुर के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
दुकान खुली तो महिलाएं लगाएंगी ताला, देंगी धरना
मोहल्ले वालों ने आज एकजुट होकर दुकान का हर तरह से विरोध करने की रणनीति तैयार की। तय किया गया कि अगर लाइसेंस धारी जबरन दुकान खोलने का प्रयास करता है तो महिलाएं विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान के सामने धरना देंगी और दुकान में तालाबंदी कर दी जाएगी। इसके बाद तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई।
प्रधान पद के उम्मीदवारों की चुप्पी से आक्रोश
नारायनपुर ज. पूरनपुर ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार यूं तो तमाम तरह के वादे दावे ग्रुपों पर करते नजर आते हैं परंतु जब गांव में आबादी के बीच शराब की दुकान जबरन खोली जा रही तो सभी ने चुप्पी साध रखी है। मौजूदा ग्राम प्रधान सोनू ही अपने समर्थकों के साथ मुक़ाबिल हैं। संभावित प्रत्याशियों के खुलकर सामने न आने से लोगों में उनके प्रति गुस्सा है और उन्हें इसका खमियाजा चुनाव में भुगतने की बात कही जा रही है।