पीलीभीत: पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली जोन बरेली के निर्देश पर के थानों में चला ऑपरेशन बिजली अभियान


पीलीभीत : शातिर अपराधियों पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के चलते , पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के सख्त निर्देश पर चलाये गये अभियान आपरेशन बिजली के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के आदेशानुसार व अपरपुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राघिकारियों के कुशल निर्देशन में जनपद के सदर क्षेत्र के तीन थानों में जिनमें थाना अमरिया, थाना नियुरिया,थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आपरेशन बिजली के अन्तर्गत तीनों थानों के इनामिया/माफिया अपराधी/टाँप 10 गैंग्स्टर अपराधियों से नाजायज असलाह तथा शराब बरामदगी करते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। वहीं थाना अमरिया से आरोपी सलमान पुत्र अयूब निवासी थाना अमरिया के पास से एक नाजायज असलहा बरामद किया गया है और थाना जहानाबाद से प्रेम नारायण उर्फ भोला पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम सैजना थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के पास से एक नाजायज असलहा बरामद किया गया है और थाना नियुरिया पुलिस के द्वारा कुलदीप कुमार गुप्ता उर्फ दादू पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी ग्राम खेड़ा कस्बा थाना न्यूरिया एवं हर स्वरूप पुत्र लेखराज निवासी ग्राम नौआनगरा के पास से नाजायज असलाह बरामद किया गया है.

सदर क्षेत्र के तीनों थानों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा4/25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा नियुरिया पुलिस के द्वारा कुंवर सेन पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम पिपरिया अगरू को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. न्यूरिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है .सदर क्षेत्र के तीनों थानों में कुल ऑपरेशन बिजली अभियान के अंतर्गत 5 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है.