पूरनपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने सभी को सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संविधान दिवस के उपलक्ष में जो वादे ब्लॉक सभागार में किए गए हैं।वह उन्हें पूर्णता निर्वाह करने की बात कही है।दो दिवसीय प्रशिक्षण में काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य लोग प्रशिक्षण के दूसरे दिन लेने के लिए पहुंचे काफी संख्या में लोग सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंचे,उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत विकास योजना वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं पंचायतों को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार किया किया जाना। मातृभूमि योजना क्षेत्र पंचायत के आदि प्रतिभागियों ने निम्न विषयों पर चर्चा कर भाग लिया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने बताया है कि संविधान दिवस पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर संविधान दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर जसवंत सिंह,गुरमुख सिंह,सीपी सक्सेना,
सीमा देवी,मेवाराम,रामदीन,रानी,रामअवतार,जगजीवन आदि लोग मौजूद रहे।