पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज उ0प्र0 विधान परिषद के लिए बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र से सदस्यों का निर्वाचन 2020 हेतु पीठासीन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गांधी सभागार में किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों के साथ साथ प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चुनावी डयूटी में लगे समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के सबंध मेें निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के दिन चुनाव प्रक्रिया के चरणवद्व तरीको को गम्भीरता से समझते हुए जानकारी प्राप्त करें जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो उन्होने कहा कि मतदान के दिन समय से चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें तथा समस्त निर्देशों का पालन कराते हुए प्रक्रिया सम्पन्न की जाये यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती हो तो सम्बन्धित सेक्टर मजिस्टंेªट/जोनल मजिस्ट्रेट को तत्काल अवगत करायें। पीठासीन अधिकारियों की हस्तपुस्तिका को उपलब्ध कराने के सबंध में अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया तथा अगले प्रशिक्षण कार्यक्रम तक समस्त पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका में उल्लिखित निर्देशों का अघ्ययन कर प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले अधिकारियों को बैलेट बाक्स को सील करने तथा मतपत्र के सम्बन्ध प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की जाये उन्होने कहा कि समस्त छोटे छोटे विन्दुओं पर विशेष ध्यान दें जिससे किसी प्रकार की गलती न होने पाये। मतपत्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैगनी रंग के स्केच का ही प्रयोग करे तथा बांये हाथ की तर्जनी उगंली के नाखून पर जड से अमिट स्याही लगाई जाये। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा पीठासीन, प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों को उनके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला अन्य पिछडा वर्ग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: फूलचंद राठौर पीलीभीत