पीलीभीत : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना हेतु तैयारियों से सम्बन्धित पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेनहर पब्लिक स्कूल में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज 304 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त मतगणना कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना प्रारम्भ होनेे से पूर्व अपनी मतगणना टेबिल की सभी व्यवस्थाऐं एक बार सुनिश्चित कर लें। सभी मतगणना पर्यवेक्षक सावधानी एवं धैर्य पूर्वक मतगणना कार्य करते हुए अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करें, प्रशिक्षण के दौरान दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें और प्रशिक्षण के दौरान सभी बिन्दुओं का अच्छी तरह से सीखें लें, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना न रहे, मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अपने रिटर्निंग ऑफीसर को अवगत कराये। प्रशिक्षण के दौरान कोई भी दुविधा या संचय हो तो उसका निराकरण अवश्य कर लें।
आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना कर्मियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये सीयू द्वारा मतगणना बैलेट पेपर की मतगणना, वी0वी0पैट की मतगणना के बारे में सभी बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि मतगणना टेबिल पर जैसे ही मतगणना हेतु ईवीएम मशीन आती है तो सर्वप्रथम एडेªस टैग का मिलान करें तथा मतगणना अभिकर्ताओं को कराने के उपरान्त सील को खोलंे। मतगणना प्रारम्भ करने से पूर्व वहां उपस्थित प्रत्याशी/मतगणना अभिकर्ता को स्ट्रीक सील, एडेªस टैग, ग्रीन पेपर सील का निरीक्षण करायेगें, सभी सीले सही प्रकार से लगी हैं तथा एडेªस टैग पर मतदान स्थल व क्रमांक का नाम सही लिखा है, मतगणना अभिकर्ताओं की सभी प्रकार की संतुष्टि के उपरान्त सीयू का क्रमांक एवं सीले सही हैं, मतगणना प्रारम्भ की जायेगी। सभी मतगणना कर्मियों को दिनांक 10.03.2022 को प्रातः 6ः00 बजे नवीन मण्डी स्थल में पहुचकर सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी कोड कराकर अपनी विधानसभा व मतगणना टेबिल संख्या ज्ञात करने के पश्चात अपने परिचय पत्र में उसका विवरण भरने के उपरान्त मतगणना स्थल पर नियत टेबिल पर पहुंचकर सकुशलता से अपना कार्य सम्पन्न करेंगें। सभी मतगणना कर्मी मतगणना हाल में किसी भी प्रकार ज्वलनशील सामग्री, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, बीडी, माचिस, लाईटर नहीं ले जायेंगें। इसके साथ ही साथ कोई भी कर्मचारी/अभिकर्ता मोवाइल, कैमरा, हैण्डीकैम्प या अन्य कोई इलैक्ट्रानिक सामान अन्दर नही ले जा सकता और कोई भी कर्मचारी/अधिकारी बिना निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना मतगणना हाल से बाहर नही जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ0 ढाका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।