पीलीभीत :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी के निर्देशन में सतेंद्र मौर्य ( प्रदेश सचिव ) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी को पीलीभीत विधान सभा 127 में दिनांक 08/04/2025 को ग्राम बेहरी और बेहरी खेड़ा मै देर रात को आने वाली डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर आगामी 8अप्रैल से 14 अप्रैल स्वाभिमान सम्मान समारोह अभियान के अंतर्गत PDA आंदोलन को नई ऊर्जा ताकत देने हेतु PDA समाज के सभी सम्मानित पुरुषों महिलाओं की उपस्थिति में संगोष्ठी के माध्यम से सर्वप्रथम तथागत भगवान गौतम बुद्ध और डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए उन्होंने बताया लोकतांत्रिक भारत और संविधान के निर्माता जिन्होंने हमें समानता का अधिकार दिया बोलने का अधिकार और सम्मान से जीने का हक अधिकार हिस्सेदारी आरक्षण संविधान में दिया है वो थे डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्होंने अपने केवल दलित ही नहीं पिछड़ों महिलाओं के हक अधिकार संविधान में दिए हैं और साथ ही उन्होंने कहा संविधान ही संजीवनी है और संविधान ही ढाल है ये भी जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान समान स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा संगोष्ठी ,राधेश्याम राना , दुर्जन राना , कपिल जाटव , मोहनलाल जाटव ,प्रमोद जाटव,रामस्नेही मौर्य, हरिशंकर मौर्य,लालता प्रसाद मौर्य, सुखपाल जी , महेश जाटव , राजबहादुर भारती ममता , गंगा देवी आदि और भी दर्जनों की संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही ।
पीलीभीत :- आगामी डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर समाजवादी स्वाभिमान सम्मान समारोह अभियान के अंतर्गत PDA को मजबूत करें-सतेंद्र मौर्य
