पूरनपुर/ महादिया के रेलवे क्रासिंग पर गांव के नाम के स्थान पर जिले के एक ब्लाक का नाम लिख देने से राहगीर काफी भ्रमित हो रहे है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। शाहगढ़-मैलानी रेलवे मार्ग पर गांव महादिया के रेलवे क्रासिंग संख्या-182 सी (ई-2) के उत्तर दिशा में गांव अमरैयाकलां एवं दक्षिण दिशा में गांव महादिया हैं। मगर रेलवे विभाग की चूक से महादिया के रेलवे क्रासिंग संख्या-182 सी (ई-2) पर बने रेलवे क्रासिंग भवन पर गांव अमरैयाकलां के स्थान पर जिले के एक ब्लाक का नाम अमरिया उत्तर दिशा की ओर जाने बाला संकेतांक लिख दिया और दक्षिण दिशा की ओर जाने बाले संकेतांक महादिया के स्थान पर मेहदिया लिख दिया। जिससे इस मार्ग से गुजरने बाले राहगीर एवं क्षेत्रवासी काफी भ्रमित हो रहे है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। इधर गांव के जागरूक अधिवक्ता हरिओम सिंह, सुरेशचंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, राकेश कुमार, अनिल कुमार, जगपाल सिंह आदि दर्जनों लोगों ने इज्जतनगर बरेली के मण्डल निरीक्षक को पत्र भेजकर रेलवे फाटक पर लिखे गलत संकेतांक नाम सही कराने की मांग की है।
पीलीभीत : महादिया के रेलवे क्रासिंग पर गांव के नाम के स्थान पर जिले के एक ब्लाक का नाम लिख देने से राहगीर काफी भ्रमित हो रहे है।
