पीलीभीत : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर गांधी सभागार में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा टीवी विभाग में कार्यरत समस्त विभागीय लोगों को क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

पूरनपूर / विश्व क्षय दिवस के अवसर पर गांधी सभागार पीलीभीत में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा टीवी विभाग में कार्यरत समस्त विभागीय लोगों को क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया आज विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एस के सिंह की उपस्थिति में 35 टीवी अस्पताल में कार्यरत विभागीय लोगों को टीवी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा शेर सिंह चौहान, राजेश गंगवार, अनूप, अनामिका श्रीवास्तव, हरेश कुमारी, गोबिंद राम को क्लब की तरफ से पुरस्कृत किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया और सम्मानित सदस्य सौरभ पांडे के द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार को एक क्लब का प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया

जिलाधिकारी के द्वारा पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया को विगत 60 माह से टीवी मरीजों को पौष्टिक आहार की किट प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा के अवैतनिक सचिव के रूप में गोद लेने पर भी जिला अधिकारी महोदय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Comment