पीलीभीत/रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा विश्व हैंड वॉश डे के उपलक्ष में स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सही से हाथ धोने की विधि बताई गई नगर के तथा चिकित्सक एवं रोटेरियन डॉ डी के गुप्ता ने बच्चों को बताया की सही हाथ धोने की क्या विधि है अधिकतर लोग साबुन का प्रयोग करते हैं और केवल एक तरफ से हाथ साफ करने के बाद यह समझ लेते हैं उन्होंने हाथ धो लिए जबकि यह सही नहीं है उन्होंने पोस्टर के माध्यम से बच्चों को बताया हाथ धोने की सही विधि यह है के हाथों को पहले गिला करें एवं साबुन को दोनों तरफ हाथ के ऊपरी भाग और अंदर ही भाग में लगाएं एवं उंगलियों के बीच में उंगलियां डालकर उनकी सफाई करें और हाथ कलाई तक धोए तभी हम करोना एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं खाने से पहले हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है क्लब की ओर से सभी बच्चों को एक एक तौलिया बसावन दिया गया और उनसे संकल्प लिया कि वह सही विधि से हाथ धो लेंगे और घर जाकर अपने माता-पिता एवं भाई-बहनों को भी यह विधि बताएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना सचिव नीरज गुप्ता कार्यक्रम निदेशक दीपक अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता एवं स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।