पीलीभीत: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मानव श्रृंखला का निर्माण एवं दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ।

पीलीभीत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2023 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम जनपद में जिला स्तर तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर, अन्य स्तर एवं दूरस्थ विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिला स्तर पर मानव श्रृंखला का निर्माण प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट तिराहे से आरंभ होकर नकटादाना चैराहा, विद्या मंदिर चैराहा, नेहरू ऊर्जा उद्यान, गौहनिया चैराहा होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। निर्धारित रूट मानव श्रृंखला बनाये खडे़ समस्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा पालन की षपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में शहर के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक स्तर के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, सड़क सुरक्षा स्टेकहोल्डर संबन्धित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, विकास खंड मरौरी के कर्मचारी, सदर तहसील, कलेक्ट्रेट कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी षिक्षा के षिक्षक, पुलिस कर्मी (नागरिक) यातायात पुलिस कर्मी, परिवहन विभाग के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकत्री, रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य, लांयस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, स्थानीय दुकानदार, स्वंयसेवी संगठन, जनमानस सहित लगभग 12860 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार जनपद की पांचों तहसीलों में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में, सातो विकास खण्डों में खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में, एवं जो विद्यालय तहसील व ब्लाॅक से दूरस्थ ग्रामीण अंाचलिक विद्यालयों में, उनके प्रधानाचार्यो के नेतृत्व में वृहद स्तर पर कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। जनपद पीलीभीत में जिला/तहसील/ब्लाॅक/मुख्य कस्बों/दूरस्थ विद्यालयों आदि समस्त स्थलों पर आयोजित किये गये कार्यक्रमों में लगभग 165000 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा गांधी स्टेडियम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की षपथ दिलायी गयी, उन्होनें सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक वाहन चालक का प्राथमिक दायित्व है, यदि वाहन चालक निर्धारित स्पीड व लेन में वाहन चलायें, सुरक्षा उपकरणों सीट बैल्ट/हेल्मेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, तो सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ इनसे होने वाली मृत्यु दर में निष्चित ही कमी लायी जा सकती है, उन्होनें सभी लोगो से सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के पालन की अपील की। ए.आर.टी.ओ. ने अपने सम्बोधन में कहा कि चालक की थोडी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटना कारित हो सकती है, चालक की सजगता से दुर्घटना होने से स्वंय के साथ-साथ औरो को भी बचाया भी जा सकता है, सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग से जान-माल की क्षति को रोका जा सकता है। उन्होनें सड़क सुरक्षा को जनजागरूकता से जोडने का आहवान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से अपील की, कि वे स्वंय यातायात नियमों के पालन करने के साथ अपने माता-पिता, परिजन, मित्रों को भी इसके लिए जागरूक करें। बच्चें अपने परिवार की सुरक्षा के दृश्टिगत उनसे जिद करते हुए यातायात नियमों का पालन करा सकते है, और यातायात नियमों का पालन करना उनकी दिनचर्या में ला सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.0आलोक कुुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट राजेष कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त, उप जिलाधिकारी योगेष गौड, ए.आर.टी.ओ. वीरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी राकेष मोहन, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम, खंड विकास अधिकारी बृजेष गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेष कुमार चैधरी, अधिषासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी, तहसीलदार जर्नादन कुमार सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।