पीलीभीत :सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर मानव श्रृखला व सड़क सुरक्षा की दिलाई जाएगी शपथ।

पीलीभीत : माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य में मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाने का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गोमती सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला स्तर तहसील स्तर ब्लॉक स्तर एवं अनन्य उपयुक्त स्थान पर दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11ः00 मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा तथा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के पालन की शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में कक्षा 8 से लेकर 12 तक एवं उच्च शिक्षा के समस्त विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा, साथ ही जनपद वासियों कभी इस कार्यक्रम में प्रतिभा कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु निर्धारित स्थानों पर मार्ग एवं आयोजन स्थल चिन्हित कर लिए जाएं, विद्यार्थियों को ऐसे स्थानों पर प्रतिभा के लिए बुलाया जाए जो उनके विद्यालय से निकटतम दूरी पर हो एवं शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार हो सके। बैठक में जिला स्तर पर कार्यक्रम हेतु अपर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिला अधिकारी एवं ब्लाक स्थल पर खंड विकास अधिकारी को कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ, सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अभियंता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, स्काउट गाइड के कमांडर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री इत्यादि उपस्थित रहे