अमरैयाकलां। महाशिवरात्रि के पर्व पर गांव अमरैयाकलां में विभिन्न प्रकार की झांकियां निकालकर प्रदर्शन किया गया तथा लोगों ने व्रत रखकर भगवान शिव शंकर की प्रतिमा पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
गांव अमरैयाकलां में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में खाकी बाबा स्थल से विधि विधान से पूजन कर भगवान भोले शंकर, पार्वती, श्रीकृष्ण भगवान, राधा, भूत-प्रेत सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां गांव की गलियों में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें गांव के लोगों के झांकी प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा लोगों ने व्रत रखकर गांव अमरैयाकलां के लालबाबा मन्दिर एवं तकियादीनारपुर मन्दिर, लंबौआ मंदिर पर भोले शंकर की प्रतिमा पर बेलपत्र, धतूरे, गन्ना, समी के पत्ते, भांग, फूल, बेर आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। धार्मिक समारोह में अनुज शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा, दिव्या शर्मा, अंजली शर्मा, पूजा, विशाल, वर्षा, अर्पित, ऋतिक शर्मा, श्रद्धा, अनिल, संदीप आदि मौजूद रहे।