पीलीभीत :लोहड़ी व मकर सक्रांति के अवसर पर टी0वी0 से ग्रसित व्यक्तियों को ससम्मान भोज कराया गया

प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2025 तक देश को क्षयरोग से मुक्त किये जाने सम्बन्धी निर्धारित लक्ष्य के क्रम में मा0 राज्यपाल महोदया उ0प्र0, मुख्यमंत्री जी एवं जिलाधिकारी की प्रेरणा व अपेक्षा के अनुक्रम में की तहसील पूरनपुर द्वारा 25 टी0बी0 रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर प्रत्येक टी0बी0ग्रस्त व्यक्ति को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता, ध्रुव नारायण यादव (तहसीलदार), हेमराज बोनाल प्रकाश, आशुलिपिक, नरेश मौर्य, रीडर, जितेन्द्र सेठ, रजिस्ट्रार कानूनगो, केके शुक्ला, अदनान रशीद, धर्मदेव शर्मा राजस्व निरीक्षक द्वारा टी0बी0 हेल्थ विजिटर आशीष यादव, सीनियर लैब सुपरवाइजर ठाकुरदास व आयुष्मान मित्र हरीश कुमार माथुर की उपस्थिति में श्रीमती मुस्कान बी, कान्ती देवी, बृजेश कुमार, रामपाल, शब्बीर अहमद, गंगाचरन, आशा देवी, कमला देवी व पवनकुमार को किट उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त लोहडी व मकर संक्रान्ति के अवसर पर टी0बी0 से ग्रसित व्यक्तियों को ससम्मान खिची भोज भी कराया गया।