पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो जुलाई से अखण्ड पाठ व भंडारा प्रारम्भ हुआ। अखण्ड पाठ व भंडारे के पश्चात सन्त महात्माओं ने मंदिर पर रात्रि में विश्राम कर रात्रि भर भजन कीर्तन किए। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर सन्त महात्माओं के भजन कीर्तन को सुना और उनसे नवीन जानकारी प्राप्त की।मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने दूर-दराज से आए हुए सन्त महात्माओं को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराकर उनको दक्षिणा देकर विदाई दी। जिसमें दूरदराज के बरेली, बदायूँ, शाहजहांपुर, बंडा, जितौरिया, लुकटिहाई, बलरामपुर, कसगंजा, अमरैयाकलां, खाता, तकियादीनारपुर, सुखदासपुर, देवीपुर आदि कई स्थानों के सन्त महात्माओं ने अखण्ड पाठ व भंडारे में भाग लिया। विदाई समारोह में बाबा राघवदास, सुरेशदास, भगवानदास, मनमोहनदास, चेतन्यदास, सर्वेशदास, रघुवीरदास, श्रीकृष्णदास, सेवारामदास, राजकुमारदास, सक्षम मिश्रा आदि मौजूद रहे।