पीलीभीत हजारा ट्रांस क्षेत्र के गुरुद्वारा सिंह सभा टाटरगंज में तीन दिवसीय गुरमत समागम मनाया जा रहा है । खुले पंडाल बीच जत्थेदारों ने गुरु बाणी और गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डाला ।
थाना क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती ग्राम पंचायत सिंघाड़ा ऊर्फ टाटरगंज में श्री नानक देव महाराज जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय महान गुरमत समागम मनाया जा रहा है । इस मौके पर उत्तराखंड के नानकमत्ता, पंजाब, आनंदपुर साहिब के अतिरिक्त मंहगापुर और कबीरगंज गुरुद्वारे के संत महापुरुषों, कथावाचक एवं कविसरी, रागी, कीर्तन आदि जत्थों को हाजिरी भरने के लिए आमंत्रित किया है । गुरुवार को कई जत्थों ने खुले पंडाल बीच गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डाला । इस मौके पर कंबोजनगर, राघवपुरी, बाजारघाट, भगवानपुरी, टिल्ला नंबर चार, घाघरा घाट, सिद्धनगर, खजुरिया आदि से बड़ी संख्या में संगत ने पहुंचकर भाग लिया है। इस मौके पर कंबोजनगर, टिल्ला नंबर 4, राघवपुरी, बाजारघाट गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व्यावस्था में लगी हुई है । गुरुवार को कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति सतनाम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी टाटरगंज के महेंद्र सिंह, भजन सिंह, हरबंश सिंह, मलकीत सिंह, मंगल सिंह, कुलवंत सिंह, प्रतिपाल, धर्मपाल, बलवीर, काला सिंह, सोना सिंह आदि श्रद्धालु कारसेवा में लगे हुए हैं । 18 नवंबर को अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ेगा । समापन के दौरान पंच प्यारों द्वारा अमृत संचार के उपरांत समागम का समापन किया जाएगा ।