पीलीभीत : महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय में गांधी जयन्ती के अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने खुशी एवं उल्लास से बापू जी का जन्मदिन मनाया गया।

पीलीभीत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय में गांधी जयन्ती के अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने खुशी एवं उल्लास से बापू जी का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान साथ ही देश सेवा एवं किसी भी जाति, धर्म व समुदाय के प्रति कोई भेदभाव नही करना जैसी सोच को लेकर एक शपथ ग्रहण कराई गई। उसके पश्चात राष्ट्रपिता गाँधी जी एवं श्री लालबहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता एवं सेंटर मैनेजर तृप्ति मिश्रा सब इंस्पेक्टर श्रीमती कुसुमलता महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुवर्णा व समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात प्रोबेशन अधिकारी ने सभी के साथ मिलकर एक गीत भी गाया ‘‘दे दी हमे आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल, सावरमती के संत तुमने कर दिया कमाल’’ ओएससी में रह रही पीडिताओं से उनके हाल चाल की जानकारी ली और पीडिताओं को फल व मिठाई वितरित की। इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर और अवन्तिवाई इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रैली जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अजय चौहान की अध्यक्षता में निकाली गई रैली। विद्यालय से मैन चौराहा गौहनिया पीलीभीत से होकर वन स्टॉप सेंटर पर अवन्तिवाई इंटर कॉलेज की छात्राओं का भ्रमण कराया उनको वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अथवा हिंसा क्या है से संबंधित विस्तृत जानकारी सेंटर मैनजर तृप्ति मिश्रा ने दी और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मृदुला शर्मा ने परामर्श व विभागीय टोल फ्री नंबर की जानकारी दी इस क्रम में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र पीलीभीत के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में गांधी जयंती के अवसर पर नारी शक्ति व महिला शिक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई साथ ही इस अवसर पर बालिकाओं से सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई, जिससे बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की जानकारी दी गई साथ ही बालिकाओं को महिला शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। बालिकाओं ने भी नारी शक्ति विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को महिला कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी स्वर्णा पांडे, जिला समन्वयक हिमांशी राज व जयश्री सिंह सामाजिक कार्यकर्ता कर्मा राव, विद्यालय की अध्यापिका अंबर व स्टाफ उपस्थित रहे एवं रैली में एस आई मती कुसुमलता, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुवर्णा पाण्डेय डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर हिमांशी, जयश्री, सेंटर मैनेजर तृप्ति मिश्रा, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा व स्टाफ़ नर्स नीतू, सोनी,कमला ,सोनम ,पुलिस स्टाफ पारुल प्रतिभा, ब्रिजमोहिनी व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा