पीलीभीत :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम विशेष अभियान पर बीएलओ ने अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाताओं के वोट बढ़ाने एवं आधार से लिंक करने का कार्य किया। जिसमें कुछ जगह मतदाताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

पूरनपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम विशेष अभियान पर बूथ लेबिल आफीसर (बीएलओ) ने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर बूथों पर बीएलओ ने ग्रामीणों एवं पदाभिहित की मौजूदगी में बीएलओ ने बूथों पर पहुंचकर 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने बाले नागरिको के वोट बढ़ाने पर अधिक जोर दिया। इसके अलावा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को आधार से लिंक करने में काफी दिलचस्पी लगाई। बीएलओ ने मतदाता सूची ग्रामीणों को पढ़कर सुनाई तथा बीएलओ ने ग्रामीणों को मतदाता सूची बारी-बारी से देखा। भाग संख्या-71 प्राथमिक विद्यालय खाता में बीएलओ राजेश्वरी देवी, पदाभिहित पारूल गुप्ता, भाग संख्या 73 उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरैया कलां में बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा, पदाभिहित शालिनी, भाग संख्या-75 रूरियासलेमपुर में बीएलओ उर्मिलादेवी, भाग संख्या-69 व 70 महादिया के बीएलओ मथुरा प्रसाद, दुर्गा देवी, पदाभिहित आकाश सक्सेना, भाग संख्या-74 तकियादीनारपुर के बीएलओ ओमगिरि, भाग संख्या-76 व 77 टांडागुलाबराय के बीएलओ रामनरेश, शवीनानाज, भाग संख्या-78 नवदियाटोडर के बीएलओ सर्वेश कुमार, भाग संख्या-100 से 110 आदि बीएलओ ने बूथों पर पहुंचकर नागरिकों के वोट बनाए। इसके अलावा सुपरवाइजर ऋषि सक्सेना, राधाकृष्ण कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, मो0 फुरकान, सूर्यप्रकाश गंगवार, मनोज कुमार, मो0 हसन, विपिन दीक्षित आदि ने पहुंचकर बूथों पर कार्यों का जायजा लिया।