पीलीभीत: भारत नेपाल बॉर्डर पर भारी मात्रा में तस्करों द्वारा नेपाल जा रही 169 बोरी चीनी थाना हजारा पुलिस ने की बरामद।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन पर तलाश वांछित अभियुक्त गण व इंडो नेपाल बॉर्डर पर बरामदगी, अवैध शस्त्र,तलाश,अवैध शराब निष्कर्ण एवं बिक्री व मादक पदार्थ व खाद्य वस्तु तस्करी की बरामदगी एवं अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के परीक्षण क्षेत्राधिकारी महोदय पूरनपुर के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना हजारा पुलिस एसएसबी की 49वीं बटालियन टीम द्वारा विशेष संयुक्त अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर बीपी नंबर 785 के पास चेकिंग के दौरान नेपाल जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल के पास दिनांक 7/2/2022 की रात्रि में समय लगभग 22:30 पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे नेपाल देश में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली से ले जाई जा रही चीनी की 169 बोरियां ट्रैक्टर चालक माल स्वामी कृष्ण सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम टिला नंबर 4 थाना हजारा जनपद पीलीभीत के कब्जे से बरामद हुई बरामद सामान एवं व्यक्ति के संबंध में सीजर आदि की विधिक कार्यवाही पुलिस एवं सीमा शस्त्र बल द्वारा संपादित की गई। अभियुक्त की से बरामद की अवैध परिवहन करते हुए व्यक्ति के कब्जे से चीनी की169 बोरियां ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई ।बरामद चीनी की कीमत लगभग ₹3126500हिंदुस्तान ट्रेक्टर की कीमत लगभग ₹500000 ट्रॉली की कीमत लगभग ₹200000 कुल सामान की कीमत ₹1012650 बरामद व गिरफ़्तार करने वाली संयुक्त टीम। सीमा शस्त्र बल टीम1.DC/GDश्री अमनदीप सिंह 2.CT/GD श्री मनिंदर सिंह 3.CT/GD राजेंद्र सिंह 4.CT/OVR सुजीत कुमार थाना हजारा पुलिस टीम 1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार शर्मा2. उप निरीक्षक श्री राजवीर सिंह परमार 3.का 0 प्रत्याशी सुभाष यादव 4.का 102 रेहान अहमद5. का0 1062 सुमित कुमार 6.का0 254 अंकुर कुमार 7.का01343संदीप कुमार 8का0649 प्रवीण कुमार 9.का0715 बंटी कुमार 10.म0का0 1606 रितु देवी11. म0का0कुमारी शिवानी