पीलीभीत: परिषदीय स्कूलों में अमृत योग सप्ताह के पांचवे दिन छात्रों ने शिक्षकों के साथ योगा में बढ़चढ़कर भाग लिया

पीलीभीत पूरनपुर अमरैयाकलां अमृत योग सप्ताह के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खाता में प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने स्कूलों छात्रों एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक योगा जैसे दंडासन, नौकासन, अनुलोम, विलोम, पद्मासन, ताड़ासन, कपालभाती प्राणायाम आदि कई योगासन करवाए। जिसमें योग करने से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है और शरीर स्वस्थ रहता है। योग हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बच्चों को करो योग और रहो निरोग का संकल्प दिलाया गया। अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम में शिक्षिका विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, कंचनदेवी, सुनीता देवी, वीरा देवी, तारावती आदि मौजूद रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा