पीलीभीत :दीपावली की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर एवं प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गरीब एवं असहाय परिवार एवं बच्चों के बीच जाकर मिठाई, फल, मोमबत्ती, दिए, इत्यादि वितरित किए गए।

पीलीभीत आज दिनांक 03.11.2021 को रूप चतुर्दशी के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी द्वारा गरीब बच्चों को मिठाई, मोमबत्ती, फल आदि बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों को मिठाई फल मोमबत्ती वितरित की तथा क्षेत्राधिकारी बीसलपुर श्री प्रशांत सिंह द्वारा वृद्ध आश्रम जाकर वृद्धों को मिठाई, फल तथा वृद्ध आश्रम में मोमबत्ती जलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा श्री धीरज सिंह सोलंकी द्वारा चौकीदारों व ग्राम प्रहरीयों को मिठाई, खिल, मोमबत्ती व लाल साफा वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।