पीलीभीत : मतदान के दिन नामित दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांगजनों का कराया जाये शत-प्रतिशत मतदान।

पीलीभीत : जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जनपद में दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता वाले 134 गांवों को चिन्हित कर वहां पर दिव्यांग मित्रों की नियुक्ति की गई है। सभी दिव्यांग मित्रों को प्रेरित करने हेतु आज आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को जागरूकता सम्बन्धी कैप व टी-शर्ट वितरित की गई और साथ ही साथ युवा एवं बुर्जुग दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। समस्त विधानसभा पीलीभीत में 30, बरखेडा में 26, पूरनपुर 45 व बीसलपुर में 33 ग्रामों में सर्वाधिक मतदाता चिन्हित किये गये हैं। जिसमें प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत दिव्यांग मतदान कराने हेतु एन0सी0सी0, स्काउट गाइड व नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिन्टियर की तैनाती दिव्यांग मित्र के रूप में की गई है।
उन्होंने सभी दिव्यांग मित्रों को प्रेरित करते हुये कहा कि जो गांव आपको आंवटित किये है वहां पर जाकर दिव्यांगजनों से मतदान के सम्बन्ध में बातचीत करते हुये वोट के महत्व के बारे में बताऐ। सभी दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकारी की शक्ति व देश सेवा में मतदान करने के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक करें और उनको बताऐं की अपने वोट के माध्यम से अपनी बात रखें। सभी दिव्यांग मतदाताओं को बताऐं कि संविधान में सभी गरीब, अमीर, युवा, वृद्धा, महिला/पुरूष जो भारतीय 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उसे वोट करने शक्ति समान रूप से प्रदान की गई हैं, उन्होंने कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के साथ आमजन को भी 23 फरवरी को मतदान करने हेतु जागरूक करें, कोई भी दिव्यांग मित्र भ्रमण के दौरान किसी योजना, पार्टी या प्रत्याशी के सम्बन्ध में न बताऐं और न ही कोई वादा करें, केवल मतदाताओं को देश का नागरिक होने के नाते उनके कर्तव्य एवं दायित्वों व मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान करने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों के दिव्यांग मित्र शत प्रतिशत दिव्यांगजनोंका मतदान करायेगें, उन्हें बुलाकर सभागार में सम्मानित किया जायेगा। सभी दिव्यांग मित्र अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाहन करते हुये दिव्यांगजनो को मतदान के दिन बूथों ले जाकर मतदान करायें और साथ साथ ही आम जनमानस को भी प्रेरित करें।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के0पी0सिंह, महिला कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।