पीलीभीत आदि माँ गोमती के उद्गम स्थल पर आज माँ गोमती महोत्सव का शुभारम्भ माननीय विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान के शुभ अवसर पर मॉ गोमती महोत्सव का आयोजन दिनांक 08 जून से 12 जून के मध्य किया जाएगा। उद्गम स्थल पर आज से दिनांक 12 जून तक सायं 06 बजे रात्रि 10 बजे तक रास लीला का मंचन किया जायेगा, इसके साथ ही साथ अपराहन 02 बजे से सांय बजे तक सांस्कृतिक/सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। माननीय विधायक जी ने समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि माँ गोमती उद्गम स्थल के सौन्दर्यीकरण का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से किया गया है और जिला प्रशासन द्वारा गोमती की अविरल धारा को प्रवाहित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी माँ गोमती उद्गम स्थल पर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मॉ गोमती महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य माँ गोमती के प्रति लोगों को संवेदित किया जाए और अविरल धारा के प्रवाह में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मां गोमती की अविरल धारा के पुनरुद्धौर हेतु मनरेगा महायोजना विगत 25 दिन से निरन्तर संचालित की जा रही है और पदयात्रा के द्वारा कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, इस दौरान संज्ञान में आया कि माँ गोमती के किनारे स्थित कुछ गांव के लोग खुले में शौच कर नदी को दूषित कर रहे हैं, ऐसे आयोजनों से लोगों को जागरूक किया जाए और नदी को स्वच्छ एवं साफ रखने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाए।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा