पीलीभीत : कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्र जैसे हैरो, कल्टीवेटर, मिनी राइस मिल, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चेफ कटर, ट्रेक्टर माउंटेंड स्प्रेयर, डिस्क प्लाऊ, रोटावेटर, स्ट्रा रीपर, पैकिंग मशीन, आलू खुदाई मशीन एवं कस्टम हायरिंग सेंटर (अधिकतम 40 प्रतिशत) इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक कृषकों हेतु सुनहरा अवसर सरकार द्वारा दिया जा रहा हे, इच्छुक कृषक अपनी आवश्यकतानुसार ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के सिद्वान्त पर उक्त लिखित कोई भी कृषि यंत्र लेने पर कृषि यंत्रों के मूल्य का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने हेतु इच्छुक कृषक www.upagriculture.comपोर्टल के माध्यम से ‘‘यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले’’ लिंक पर क्लिक कर दिनांक 16.08.2021 के अपराहन 03 बजे से ऑनलाइन प्री बुकिंग/टोकन जररेट कर सकेंगे। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त 07 दिवस के अन्दर प्राप्त चालान के माध्यम से अपने नजदीकी यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में सम्बन्धित कृषि यंत्र हेतु निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी।
उप कृषि निदेशक, पीलीभीत द्वारा कृषकों से अपील है कि ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के सिद्वांत पर ऑनलाइन प्री बुकिंग/टोकन जनरेट कर उक्त कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते है।