पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने जनपद में एक नवाचार “बिटिया की बगिया“ कार्यक्रम प्रारंभ करने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में “बगिया की बिटिया“ नाम से पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु “एक दिन 226 बगिया“ नामक अभियान 01 सितंबर को संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत जनपद के ऐसे 226 परिषदीय विद्यालय जिनमें आंगनबाड़ी व बाउंड्रीवॉल बनी हुई है उन विद्यालयों में ‘‘बिटिया की बगिया’’ नाम से पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी। जिसमें अमरूद, अनार, नींबू, विभिन्न प्रकार के फूल, मौसमी पोषण युक्त सब्जियां लगाने का कार्य किया जाएगा। बिटिया की बगिया में तैयार पोषण युक्त सामग्री का आगामी दिनों में उपयोग विद्यालय के मिडे मिल में किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की बेटियों को भावात्मक रूप से जोड़ना है। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 01 सितंबर को जनपद के 05 ब्लाकों में यह अभियान एक साथ प्रारंभ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विद्यालयों की सबसे छोटी बिटिया द्वारा पौध लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जाएगा। “बिटिया की बगिया“ पोषण वाटिका की देखरेख का कार्य भी विभिन्न कक्षाओं की बेटियों को सौंपा जाएगा और बच्चे नियमित पौधों की देखभाल करते हुए उनसे भावात्मक रूप से जुड़ेंगे और साथ ही साथ नियमित निगरानी हेतु संबंधित विद्यालय के अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा जाएगा। पोषण वाटिका की स्थिति की नियमित समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 28 व 29 सितंबर को उपलब्ध कराई गई विद्यालयों की सूची के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण 28 व 29 अगस्त को करके स्थान का चयन का फोटो व पोषण वाटिका के लिए आवश्यक पौधों व मजदूरों का आकलन कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और साथ ही साथ ग्राम विकास अधिकारी द्वारा वाटिका के सीमांकन हेतु ईंट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 31 अगस्त की शाम तक पौधों की उपलब्धता व समस्त तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि उक्त विद्यालयों में पौधों को पानी देने हेतु फुब्बारे व निराई हेतु खुरपी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिससे नियमित पौधों की देखरेख का कार्य व पानी उपलब्ध कराया जा सके। अभियान के अंतर्गत विकासखंड अमरिया में 53, बीसलपुर 59, पूरनपुर 39, बिलसंडा 19, मरौरी में 56 विद्यालयों में बिटिया की बगिया नाम से पोषण वाटिका स्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्त विद्यालयों में सबसे सुंदर बिटिया की बगिया स्थापित करने वाले प्रथम 10 विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारी को उक्त विद्यालयों में नामित करते हुए उनकी देखरेख में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल,मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा