पीलीभीत कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में सुधीर कुमार जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के निर्देशानुसार दिंनाक 29 मई 2022(रविवार)को आरबिटेशन के निष्पादन वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अभिनव तिवारी,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के द्वारा बताया गया कि आरबिटेशन के वादो के निष्पादन किये जाने के लिए जिला न्यायालय पीलीभीत के द्वारा 244 बकायेदारो की सूची जारी की गयी है,बकायेदारो को पी0एल0वी0 के माघ्यम से उनके घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है कि जिला न्यायालय पीलीभीत में आकर विशेष लोक अदालत 29 मई 2022 को अपने वाद का निस्तारण करा सकते हैं। साथ ही बकायेदारो को यह भी अवगत कराया जा रहा है कि उनको व्याज में छूट भी दी जायेगी, बकायेदारो से अनुरोध है कि 29 मई 2022 को जिला न्यायालय में आकर विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर वादो का निस्तारण कराकर विशेष लोक-अदालत का लाभ उठायें।