पीलीभीत : महादिया रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की जगह रेलवे फाटक की मनौती की मांग पूरी होने पर रेलवे फाटक बनने की खुशी में ग्रामीणों ने अखण्डपाठ कराकर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कि

पीलीभीत : रेलवे मार्ग पर महादिया रेलवे क्रासिंग पर कई महीनों पहले अंडरपास खोदकर बनाया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने विरोध जताकर प्रदर्शन भी किया था तथा मार्ग पर पहले खुदे पड़े अंडरपास में ग्रामीणों के वाहन गिरकर घायल भी हो गए थे। आखिरकर ग्रामीणों के काफी संघर्ष के चलते अंडरपास की प्रक्रिया समाप्त होकर रेलवे विभाग ने रेलवे फाटक बनने की मंजूरी दी। तब जाकर महादिया रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक बन सका। इधर महादिया के ग्रामीणों ने पूर्व महीनों में मनौती मांगी थी कि यदि अंडरपास की जगह रेलवे फाटक बना। तब हम लोग अखण्ड पाठ कराकर विशाल भंडारा करेंगे। उसी के उपलक्ष्य में शनिवार को महदखास के शिवमंदिर पर पंडित शिवप्रसाद शुक्ला द्वारा पूजन के बाद अखण्डपाठ प्रारंभ हुआ और रविवार को अखण्डपाठ के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में शिव प्रसाद शुक्ला, मोतीराम राठौर, श्रीराम, श्रीपाल, डॉ0 ओमप्रकाश राठौर, छत्रपाल, मंशाराम, राकेश कुमार राठौर, राम कुमार रमेशचंद्र, डोरीलाल, रामपाल, सुरेशचंद्र राठौर, श्रीकृष्ण आदि मौजूद रहे।