पीलीभीत: भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने दो गांव में पहुंचकर कोरोना टेस्ट कराया

पीलीभीत पूरनपुर। रविवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने गांव अभय पुर जमीमा जगतपुर एवं टांडा छत्रपति में स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर तीन सौ से अधिक ग्रामीणों के एंटीजन टेस्ट कराया और कोरोना महामारी से बचने के लिए विधायक ने टिप्स भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने हैं तो वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है और हम सब लोग मिलकर संकल्प लें कि इस महामारी को एकजुट मिलकर हराना है और देश से कोरोना को भगाना है। विधायक ने कहा कि पहली जून से 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। और केंद्र की मोदी सरकार के सात साल सफलतम रूप से पूर्ण होने पर एक मिसाल है ,हमारी सरकार ने हर वर्ग के बारे में विचार करते हुए किसानों का भी हित किया है ।विधायक ने दोनों गांवों में जांच और दवाई वितरण हेतु शिविर का आयोजन कराया।
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान इस समय खुद मौजूद रहकर गांवों में कोविड जागरूकता शिविरों का आयोजन करवा रहे हैं। । इसके अलावा विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने भी ग्राम , पिपरा, पटिहन ,गढ़ा कला ,निजामपुर ,जगतपुर, नवादिया दुर्जनपुर आदि गांवों में निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड जांच करके लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। सामान्य, खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य रोगों की दवाइयां भी बांटी गईं। इससे लोगों को फायदा मिल रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष मिश्रा, अभयपुर ज .जगतपुर प्रधान पाल यादव , संत कुमार विजय कुमार सचिव सहित लालाराम प्रधान टांडा क्षेत्र लेखपाल एवं पार्टी में मुख्य रूप से चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर सुशांत सहित स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत