पीलीभीत:चिकित्सक अधिकारी पद चयन होने पर ग्रामीणों एवं परिवार के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया

अमरैयाकलां। चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) पद पर चयन होने के बाद अपने गांव पहली बार पहुंचें डॉ0 कुलदीप कुमार का ग्रामीणों एवं परिवार के लोगों ने ढोल बजाकर तिलक वंदन कर माला पहनाकर स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया। विधायक पुत्र ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर बधाइयां दी।
         तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव सुआबोझ निवासी स्वर्गीय बाबूराम आर्य के सबसे छोटे पुत्र का चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) पद पर चयन होने के बाद अपने गांव पहली बार पहुंचे डॉ0 कुलदीप कुमार का ग्रामीणों एवं परिवार के लोगों ने ढोल बजाकर उनकी माता अहिल्या देवी ने तिलक वंदन कर माला पहनाकर स्वागत किया एवं बेटे के डॉक्टर बनने के बाद घर पहुंचने की खुशी में ढोल बाजे के साथ खुशी में परिवार के साथ मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। डॉ0 कुलदीप कुमार के पिता रसूलपुर पचपुखरा के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जिनका सेवाकाल में वर्ष 2013 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। जिससे परिवार को गहरा दुःख हुआ था। पिता के निधन के बाद पूरी जिम्मेदारी उनके बड़े भाई सन्तोष कुमार पासवान के कंधों पर आ गई। जो कम्पोजिट विद्यालय चंदुइया में इंचार्ज अध्यापक पद पर कार्यरत है। माता अहिल्या देवी के आशीर्वाद से बड़े भाई संतोष कुमार व महेश कुमार ने पिता की भूमिका निभाते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमेशा उन्हें प्रेरित एवं उत्साहित करते रहे। परिवार के सहयोग एवं आशीर्वाद से इन्होंने पढ़ाई निरन्तर जारी रखकर आज लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है। कुलदीप कुमार ने बताया कि कक्षा पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ से, हाईस्कूल तक की शिक्षा वर्ष 2002 में गुरुनानक इन्टर कालेज पूरनपुर, इंटरमीडिएट की परीक्षा 2005 में एपी इन्टर कालेज पूरनपुर, बीएएमएस की परीक्षा 2018 में मुजफ्फरनगर के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज और एमडी की परीक्षा 2020 में लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज से उत्तीर्ण की। इसके बाद इन्होंने लोक सेवा आयोग (सामुदायिक स्वास्थ्य) की परीक्षा उत्तीर्ण की। इनकी वर्ष 2022 में शादी चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) प्रीती से हुई। जो वर्तमान में बनारस जिले में कार्यरत है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने ईष्टदेव, बुजुर्गों, गुरुजनों, परिवार एवं शुभचिन्तकों को दिया है तथा अपने व अपने परिवार के सपने को साकार किया। जिसमें बधाइयां देने बालों में विधायक पुत्र रिक्की सहित कई ग्रामीणों का तांता लग गया। घर जाकर बधाई देने बालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, वेदप्रकाश, रामासरे पासवान, सन्तोष कुमार, महेश कुमार, प्रेमशंकर भारती, सुमन, पार्वती, अर्जुनसिंह गंगवार, पूरनलाल, रामसेवक, जंगबहादुर, दुलारेलाल, रामदीन, बबलू, रामसनेही, पृथुल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।