पीलीभीत: आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व युवा सांसद वरुण गांधी ने सुनी जनता की समस्या

पीलीभीत। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व युवा सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के ब्लॉक ललौरीखेड़ा के दर्जन भर गांवों में जनचौपाल कर ग्राम वासियों की जन समस्याओं को सुना ।

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद के जहानाबाद क्षेत्र की शाही पुलिस चौकी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया।इसके उपरांत सांसद वरुण गांधी ने ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र के ग्राम शाही, गुलरिया जाफरपुर, एमी, भगवंतपुर बजेड़ा, ढकिया नथा, अमर गंज, शरीफ़गंज, मीरपुर, कल्याणपुर खास, ललौरीखेड़ा ब्लॉक,जहानाबाद देहात, निजाम दांडी, गौनेरी वदी, सरौरी, रूपपुर कृपा, सड़िया, जिरौनिया, अलियापुर ग्रामों में तूफानी दौरा करते हुए लोगों की समस्या सुनी। ग्राम सरौरी में बोलते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि इस कोरोनावायरस संक्रमण के चलते में मजदूर वर्ग काम करने के लिए कहीं बाहर नहीं जा पाया इस को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा जनपद पीलीभीत में सांसद रसोई का आयोजन किया गया ।जिसमें दस लाख लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरा पीलीभीत से खास रिश्ता है और वह पीलीभीत को अपना मानते हैं। वहीं सांसद वरुण गांधी ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए आग्रह किया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे तुरंत सूचित करें । मेरे द्वारा उनको तुरंत सहायता दिलाई जाएगी।