पीलीभीत:नाली निर्माण कार्य में खुलेआम पुरानी ईटों व घटिया सामग्री का कर रहे है निर्माण कार्य

पूरनपुर,पीलीभीत।मानकों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का नजारा देखना है तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है।ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शांतिनगर में प्रधान व सचिव के द्रारा कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुलेआम पुरानी ईटो के साथ ही पीली ईटो से नाली निर्माण किया जा रहा है।जहां पुरानी नाली को नए सिरे से दुरुस्त किया जा रहा है।नाली निर्माण में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही है।मसलन पुरानी नाली से निकले ईटों को जहां नाली में लगाया जा रहा है।वहीं जो नई ईट मंगाई गई है वह भी घटिया स्तर की है।ईट एक भी झटका नहीं झेल पा रही है।वहीं जुड़ाई में मानकों के विपरीत मसाले का भी प्रयोग किया जा रहा है। मोरंग के साथ बालू और नाममात्र की सीमेंट लेकर जुड़ाई कराई जा रही है। ऐसे में यह नाली कितने दिन चलेगी, यह भगवान ही जाने। सूत्रों की माने तो नाली निर्माण के लिए लाखों से काम किया जा रहा है।बावजूद इसके ठेकेदार,प्रधान व सचिव सबकुछ हड़पने की नीयत से गलत निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीपीआरओ सेे की है।शिकायतकर्ता की माने तो नाली की गहराई भी सही नहीं है। जिस तरह से मानकों की अवहेलना की जा रही है, उससे तो नाली बिल्कुल नहीं चलेगी।शिकायतकर्ता ने बताया कि नाली निर्माण कार्य में काफी लापरवाहीं एवं अनियमित्ताओें के साथ कार्य कराकर स्वीकृत राशि हड़पने का खेल खेला जा रहा है। ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित निर्माण सामग्री के विपरीत घटिया मिट्टी वाली रेत,और कम मात्रा में सीमेंट लगाया जा रहा है।प्रधान व सचिव और ठेकेदार द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्य में यह नियम लागू होते नहीं दिख रहा।
बेधड़क होकर नाली निर्माण कार्य में पुरानी ईटे के साथ घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।जिम्मेदार अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।