पीलीभीत :- पूरनपुर क्षेत्र में इन दिनों लाखो की लागत से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन विकास कार्यों में मानको की जमकर अनदेखी की जा रही है।ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर घटिया सामिग्री लगाकर लाखो रुपये डकार कर विकास कार्यों में जमकर लीपापोती बंदरबांट कर सरकारी धन दुर्पयोग के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर जहां जनपद शहजहांपुर बार्डर के नजदीक होने और विकास खंण्ड से गांव की दूरी अधिक होने से विकास खंण्ड के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी गांव जाना उचित नहीं समझते हैं । ग्राम पंचायत हमीरपुर में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जहां ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पुरानी और पीली ईंटों का जमकर प्रयोग हो रहा है वहीं ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी जमकर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करा कर सरकारी धन ठिकाने लगा रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया उन्हें ऐसे कोई भी मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई इस मामले की शिकायत करता है तो जरूर कार्यवाही की जाएगी फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।