पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के दुर्जनपुर कला (नजीरगंज) गांव में बिना अनुमति बायो डीजल के पेट्रोल पंप की स्थापना के मामले में हुई शिकायतों के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी वीर सिंह ने मौके पर जाकर जांच की। जिस पर वहां काम होता मिला। इस पर उन्होंने तत्काल काम बंद करवा दिया और एनओसी, विस्फोटक लाइसेंस व अन्य कागजात प्रस्तुत करने के लिए अपने कार्यालय में तलब किया है। श्री सिंह ने बताया उन्हें मौके पर कोई भी कागजात नहीं मिले। काम कराने वाला व्यक्ति भी मौके पर नहीं था। मजदूर काम कर रहे थे। इस पर काम रुकवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिना एनओसी, विस्फोटक लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजातों के पेट्रोल पंप स्थापना का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। ज्ञातव्य हो कि दुर्जनपुर कला गांव में बायो डीजल के नाम पर पहले से ही नकली डीजल की बिक्री की जाती है और इस धंधे से जुड़े लोग बायोडीजल पेट्रोल पंप लगाकर इस धंधे को और बढ़ाना चाहते हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व विस्फोटक विभाग में शिकायत की गई हैं। इंडियन ऑयल ने भी पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेशानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। बरेली के मंडल रिटेल सेल प्रमुख जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बायोडीजल पर प्रतिबंध लगाते हुए सर्कुलर जारी किया है उसी के अनुसार कार्रवाई कराई जा रही है।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा