पीलीभीत:रोजगारपरक कोर्स से जोड़ने में योगदान देने की दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज पोटा कलां में प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज पोटा कलां में प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को विश्व युवा कौशल दिवस” उपलक्षय में शपथ दिलाई कि प्रत्येक विद्यार्थी प्रत्येक माह में अपने आसपास के कम से कम एक युवा साथी को कौशल विकास मिशन से जोड़ेगा। उन्हें कौशल विकास केंद्र से संबद्ध कराते हुए किसी भी रोजगारपरक जैसे- कंप्यूटर डाटा फीडिंग फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग कोर्स कॉल सेंटर, ब्यूटी पार्लर, कुकिंग आदि 103 कोसों में से किसी भी कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं आत्मनिर्भर बनने में योगदान देगा। कॉलेज में इस वर्ष 14 वर्ष से अधिक आयु के अध्ययनरत 70-70 विद्यार्थियों को कंप्यूटर डाटा फीडिंग एवं फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रशिक्षण

दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक हामिद अली, संजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार, एटूजेड मल्टी

सर्विस आईटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक सुरेंद्र सन्नो कश्यप राम अवतार उपस्थित रहे।