पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (आदर्श आंगनबाडी केन्द्र गोद लिये गये) के साथ साथ जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का अभिभावदन किया गया, इसके साथ माह जुलाई 2022 की पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रारम्भ करते हुये तथा सम्भव अभियान की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जनपद के नवाचार पोषण किट वितरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 1368 अति कुपोषित बच्चों को गत तीन माहों से पोषण किट का वितरण किया जा रहा है, जिसमें 747 बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष बच्चों को नियमित पोषण किट का वितरण किया जाये एवं उचित अभिलेखीयकरण किया जाये। विभागीय कार्यों की समीक्षा में भारत सरकार के पोर्टल पोषण टैªकर एवं पर मासिक कार्यो यथा बच्चों की लम्बाई/वजन, गृह भ्रमण लाभार्थियों की आधार फीडिंग आदि कार्यों में ब्लाक अमरिया व बिलसण्डा की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये इनके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये 55 आंगनबाडी केन्द्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी स्वयं आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित होकर निरीक्षण करें एवं निरीक्षण आख्या जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी केन्द्रों में अवशेष अवस्थापना कार्य को 15 दिन में पूर्ण कराये जिससे माह सितम्बर 2022 में समस्त आंगनबाडी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाडी केन्द्र घोषित किया जा सके।