पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मनरेगा कनर्वजन वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित कार्यो व एपीओ के कार्यो की समीक्षा वैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। मनरेगा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में पी0डव्ल्यू0डी0, सिंचाई, लघु सिंचाई , शारदा सागर खण्ड ,भूमि संरक्षण,रेशम के अवशेष कार्यो को एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण करने के साथ साथ सम्बन्धित विभागों को वर्ष 21-22 के कार्यो की योजना तैयार कराते हुए उक्त समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण न होने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा प्रस्ताव में कार्य के विवरण के साथ साथ अंकलित धनराशि का उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाये। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पंचायतों में हर्बल औषधि वाटिका के निर्माण को सम्मिलित किया जाये। डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत कार्य हेतु किसानों को भी लाभ प्रदान करने की व्यवस्था है, इस सबंध में अधिक से अधिक पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत कार्य हेतु जंगल के किनारेे गन्ने की खेती के स्थान पर किसानों को लैमन ग्रास सहित अन्य औषधि फसलों को उत्पादन करने हेतु योजना में सम्मिलित करते हुए प्रोत्साहित किया जाये। डी0सी0 मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति, घुमन्तू, महिला प्रधान वाले परिवार, शारीरिक रूप से विकलांग प्रधान वाले परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना , कृषि ऋण माफी और ऋण राहत स्कीम वर्ष 2008 के लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं अन्य पारम्परिक वनवासी परिवार जैसे किसानों को व्यक्तिगत कार्य हेतु मनरेगा के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया जाता है। उक्त के अन्तर्गत पात्र कोई भी किसान योजना का लाभ पाना चाहता है तो मनरेगा कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा के माघ्यम से खेल मैदान निर्माण के प्रस्ताव भी सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया।
ए0पी0ओ0 के कार्यो की समीक्षा के दौरान इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरनपुर,बिलसण्डा व बीसलपुर द्वारा कम प्रगति होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए तीनों ए0पी0ओ0 को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही साथ बरखेडा व मरौरी मे अधिक ग्राम पंचायतों पर काम संचालित न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये उन्होने समस्त ए0पी0ओ0 को कडे निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महिलाओं को 100 दिन का कार्य लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में महिला मेठ की नियुक्ति स्वयं सहायता समूह से किया जाना शत प्रतिशत पूर्ण किया जाये। प्रगति न होने कारण डी0सी0मनरेगा को भी चेतावनी जारी करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया और डी0सी0मनरेगा को भी कडे निर्देश देते हुए कहा कि समस्त मानकों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाये। वैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा समस्त ए0पी0ओ0 उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा