पीलीभीत :पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक सीबी रमन ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में व्यापारी ने रेलवे की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पीलीभीत : पूरनपुर गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक सीबी रमन संडई रेल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे।सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में कई व्यापारी उनके पास पहुंचे।रेलवे की समस्या को लेकर उन्होंने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया है कि वरेली-लखनऊ मीटरगेज के इस प्रखंड में आमान परिवर्तन का कार्य पांच साल से किया जा रहा है। जो बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। 31 मई 2018 में पूरनपुर छोटी लाइन की ट्रेनों को पीलीभीत से मैलानी बंद कर दिया गया था।बड़ी लाइन का काम शुरू हो गया था।काफी समय से मैलानी से शाहगढ़ तक रेलवे ट्रैक कंप्लीट है और ट्रेन संचालन को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए गए हैं।उसके बावजूद भी समस्या का सामना करने पर लोग मजबूर हैं।ट्रेन बंद होने से व्यापार पर भी काफी फर्क पड़ रहा है।ट्रेनों का संचालन न होने से क्षेत्र के लाखों युवा,छात्र,किसान और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कृषि उपज सुदूर असम,वंगाल,पंजाव भेजने का कार्य वंद होने से रेलवे को करोडों रुपये की राजस्व का नुकसान उठाना पड रहा है। कल के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि माला शाहगढ रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे कार्य को तीव्र गति से किया जाए।शाहगढ से लखनऊ वायां मैलानी आमान परिवर्तन व विधुतीकरण का काम पूरा हो चुका है।शाहगढ से लखनऊ तक ट्रेनो का संचालन शुरु किया जाये।अंडर पास का निर्माण कराए जाने की मांग की है।ज्ञापन देने के दौरान उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पूरनपुर शैलेन्द्र गुप्ता,प्रांतीय मंत्री विजय पाल विक्की,जिला प्रभारी अशोक खंडेलवाल,समरवीर सिंह,ब्रजेश गुप्ता,अनुज गुप्ता,नितिन वर्मा,विवेक तिवारी सहित कई मौजूद रहे।