पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेजों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नगर के जेएसी रिजल्ट इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र सार्थक पांडेय ने 90.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान तथा तनीश वर्मा ने 85.50 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरा व लवी वर्मा ने 84.50 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में तीसरा स्थान हाई स्कूल में प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने बधाई दी और अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इंटर की कीर्ति सिंह ने अंक पाकर कॉलेज में प्रथम, किरणदीप कौर ने 76.40% अंक पाकर दूसरा व आकांक्षा वर्मा 76.20 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा और विवेक कुमार ने 75.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में चौथा स्थान प्राप्त किया। इंटर की परीक्षा में पास हुए छात्र छात्राएं को चारों ओर से बधाइयां मिल रही है।
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र एवं गांव जरा बुजुर्ग निवासी नितीश कुमार कुशवाहा ने हाई स्कूल में 95.50℅ अंक प्राप्त कर कॉलेज व तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्होंने तहसील व क्षेत्र का नाम रोशन किया। पूरनपुर के पब्लिक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा एवं गांव अमरैयाकलां की अंशिका कुशवाहा ने हाईस्कूल में 92.33% अंक प्राप्त कर कॉलेज व तहसील में प्रथम स्थान एवं शुभि ने 90.66% अंक पाकर कालेज में द्वितीय तथा लकी ने 90.16% अंक पाकर कालेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में छात्र अवनीश कुमार ने 79% आकर पाकर कालेज में प्रथम व गुरवचन ने 75% अंक पाकर कालेज में द्वितीय व आकाश कुमार ने 74% अंक पाकर कालेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली छात्र अंशिका कुशवाहा ने बताया कि भविष्य में वह शिक्षिका बनना चाहती हैं। छात्रा को बधाईयां देने बालों का तांता लगा हुआ है। सभी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।